शाम को बल्देवबाग चौराहा बन जाता है आफत का चौराहा सडक़ निर्माण कार्य के चलते रोज लग रहा जाम

जबलपुर। शहर में विकास कार्यों की रफ्तार दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, उसी क्रम में बल्देवबाग चौराहे से चेरीताल तक बन रही सडक़ के कारण बल्देवबाग चौराहे पर रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।  इसके कारण शाम होते ही यहां पर ट्रैफिक दबाव बढ़ जाता है और बल्देवबाग चौराहा लोगों के लिए एक आफत का चौराहा बनकर रह जाता है। जहां पर वाहनों को निकालने में काफी समस्याएं होती हैं।

सडक़ निर्माण कार्य के चलते  एक तरफ से आवागमन होने के कारण बड़े वाहनों को निकालने में काफी परेशानी होती है, जिसके कारण यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और राहगीर जाम से जूझते रहते हैं।

सिगनल न होने से भी समस्या

फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते सभी चौराहे पर से सिग्नल निकाल दिए गए थे, जिनको अभी तक नहीं लगाया गया है। उसी क्रम में बल्देवबाग चौराहे पर सिग्नल न होने के कारण भी उखरी मार्ग, रानीताल मार्ग और दमोह नाका के साथ-साथ निवाडग़ंज से आने वाले वाहन चौराहे पर आकर एक- दूसरे से टकरा रहे हैं। जिसके कारण भी यहां पर जाम की समस्या बन रही है। जब तक इस सडक़ का निर्माण कार्य पूरी तरह से नहीं हो जाता है, तब तक यहां पर रोजाना ट्रैफिक जाम जैसी समस्या बनती रहेगी, जिससे लोग परेशान होते रहेंगे।

 

Next Post

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, रांझी क्षेत्र में कार्यवाही

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। रांझी क्षेत्र में पप्पू मद्रासी नामक व्यक्ति द्वारा तीन सेट लगाकर अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण जमाए बैठे हुए था, जिसको अतिक्रमण में विभाग के दस्ते द्वारा कार्यवाही करते हुए हटाया गया और टीन शेड को […]

You May Like