मुरैना, 08 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई कर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं, लेकिन रेत माफिया गोलीबारी करते हुए ट्रैक्टर छुड़ा कर ले जाने में सफल हो गए।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार चंबल के चिंनोनि घाट पर कल शाम वन विभाग की टीम ने रेत का अवैध उत्खनन कर भरी हुईं एक दर्जन से अधिक ट्रालियों को जब्त किया था, लेकिन इसके बाद रेत माफिया के लोग विभाग की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए ट्रैक्टरों को राजस्थान की सीमा में ले जाने में सफल हो गए। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।
विभाग ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने अवैध रेत से भरी एक दर्जन से अधिक ट्राॅलियों को मौके से जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।