प्रशासन ने जब्त किए ट्रैक्टर, रेत माफिया ने गोलीबारी कर छुड़ाया

मुरैना, 08 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई कर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं, लेकिन रेत माफिया गोलीबारी करते हुए ट्रैक्टर छुड़ा कर ले जाने में सफल हो गए।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार चंबल के चिंनोनि घाट पर कल शाम वन विभाग की टीम ने रेत का अवैध उत्खनन कर भरी हुईं एक दर्जन से अधिक ट्रालियों को जब्त किया था, लेकिन इसके बाद रेत माफिया के लोग विभाग की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए ट्रैक्टरों को राजस्थान की सीमा में ले जाने में सफल हो गए। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।

विभाग ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने अवैध रेत से भरी एक दर्जन से अधिक ट्राॅलियों को मौके से जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

अनूपपुर में आयोजित की गई संरक्षा संगोष्ठी रेल कर्मचारियों को संरक्षा के प्रति सजग रहने दिए निर्देश

Sat Jun 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर,नवभारत । विगत दिनों अनूपपुर स्टन के अधिकारी विश्राम गृह के प्रांगण में सहायक संरक्षा अधिकारी बिलासपुर बी.ज्योति प्रकाश के अध्यक्षता में संरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे सहायक परिचालन प्रबंधक शहडोल पी.आर. सिंह लोध तथा […]

You May Like