शाहपुर पुलिस ने की कार्यवाही
नवभारत न्यूज
रीवा, 5 अगस्त, थाना शाहपुर पुलिस ने नेशनल हाइवे में हुई लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे लूटे गये पैसे सहित मोबाइल बरामद किये गये है. वही मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
अनुराग त्रिपाठी पिता अरविंद त्रिपाठी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खटखरी थाना शाहपुर 2 अगस्त को रात्री में पुलिस चौकी खटखरी आकर लिखित आवेदन दिया कि आज रात्रि मऊगंज में मेडिकल दुकान बंद कर अपने घर खटखरी मोटर साइकल से आते समय रात्रि 09 बजे नेशनल हाइवे रोड़ में देवरा ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचा तभी पीछे से एक काले रंग की बिना नम्बर की बुलेट मोटर साइकल में चार की संख्या में बदमाश तेजी से आकर मेरी मोटर साइकल को रोक कर मारपीट करने हुए जेब में रखे 5000 रूपये नगद, दो मोबाइल, एटीएम कार्ड पर्स सहित लूट कर मऊगंज की तरफ भाग गये. रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 219/24 धारा 309 (4) बीएनएस 2023 पंजीबद्ध कर बुलेट मोटर साइकल एवं आरोपियो की तलाश शुरू की गई. मामले में तीन आरोपियों को 4 अगस्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल एवं लूट की रकम व मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में रोहित दुबे उर्फ गोलू पिता रामजी दुबे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बंजारी थाना गुढ़ हाल किराये का मकान ढ़ेकहा थाना सिविल लाइन, सागर शर्मा उर्फ बेटू पिता प्रदीप कुमार शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दादर थाना चोरहटा हाल किराये का मकान मैदानी थाना चोरहटा, पियूष मिश्रा उर्फ राजा पिता स्व0 गुरू प्रसाद मिश्रा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मैदानी थाना चोरहटा को गिरफ्तार किया गया. वही नागेन्द्र चतुर्वेदी उर्फ छोटू पिता सुरेन्द्र चतुर्वेदी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बीरखाम हाल मैदानी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.