चौथे दिन श्री शिवमहापुराण कथा में दो लाख भक्त पहुंचे 

 

नवभारत न्यूज

ओंकारेश्वर। थापना में चल रही श्री शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन कथा प्रवक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि दुनिया मे किसी भी वस्तु की अभिलाषा मत करो भोले को पकड़ कर भक्ति करो परमात्मा तक पंहुच जाओगे ।

एक प्रसंग में उन्होंने कहा कि संतान होना खुशी की बात है। किंतु संतान होने के बाद माता पिता के वृद्धाश्रम में होना बड़े दु:ख की बात है ।

इस दौरान बीच – बीच में भजन भी सुनाए। मत बुरे कर्म प्राणी वर्ना पछतायेगा…. मेरे बाबा दया करना में तेरे भरोसे हु…मेरे भोले ओ बम भोले में काशीनगरी आई हूं…..सारी समस्या का हल एक लोटा जल…

संत नामदेव कहते है कि चार बातें अच्छी है। मित्र दोस्त अच्छा हो आप को सही रास्ता बताएगा। किताब, पुराण, वेद शास्त्र जिसको पढक़र हम चिंतन मनन करे हम कभी धोखा नही खा सकते है। अच्छा रास्ता होना चाहिए ,जो अपनी मंजिल तक पंहुचा दे ,भटकना नही पढ़ेगा। सोच अच्छी होना चाहिए,विचार अच्छे होना चाहिए,बहुत बड़े बनना सरल है। किंतु बड़े बनकर सरल बनना कठिन है । हम सुधरेंगे युग सुधरेगा। जो मनुष्य मिट्टी के शिवलीग की पूजा पार्थिव पूजन करता है वह तर जाता है ।

एक प्रसंग सुनाते हुए आपने कहा काशीजी में एक दुकानदार काउंटर पर भस्मी के पेकेट रख कर बेच रहा था । एक विदेशी आया पूछने लगा यह क्या है। दुकानदार ने बताया भोलेनाथ काशी की भस्मी है तो विदेशी ने पूछा इसकी एक्सपायरी डेट क्या है,तो दुकान वाले ने कहा कि जो इसको माथे पर लगा लेता है उस मनुष्य की एक्सपायरी डेट खत्म हो जाती है ।

 

सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर कहा

 

श्री राधा जी के बारे में पंडित प्रदीप मिश्रा और संत प्रेमानंद महाराज का सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर मिश्रा ने स्पष्ट किया कि राधाजी तो मेरी माँ है । मेने पहले 51 परिक्रमा ब्रज की करी है । राधाजी जन्म बरसाने के पास रावल गांव में हुआ,उनको लाडली कहा जाता था। जब बरसाने में आई तो किशोरी कहा जाता था। जब वे किशोर अवस्था में थी। बरस में एक बरसाने जाना चाहिए। राधा रहस्य और अन्यग्रँथ में भी इसका उल्लेख है ।

में प्रेमानंद महाराज को दंडवत पर प्रणाम करता हूं उनके जैसा रसिक सन्त ओर कोई नही है वे राधा रानी और कृष्ण के परम भक्त है । अगर वे मुझे बोल देते तो में दौड़ते हुए आता और सप्रमाण उनको बताता । किंतु सोशल मीडिया पर आधी अधूरी जानकारी बताई जा रही है ।

चौथे दिन पंडाल खचाखच भरा रहा। कथा में करीब डेढ़ से दो लाख भक्त उपस्थित थे। वही रोड पर भी हजारों भक्त ों नेबैठ कर कथा सुनी। इस दौरान लोगों ने पानी बॉटल,चॉकलेट, केले,चाय बिस्कुट बाटे।

कथा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,महाराष्ट्र के सांसद ,विधायक खंडवा,मान्धाता विधायक नारायण पटेल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला मौजूद थे। कथा में ओंकारेश्वर कोठी,थापना,भोगवां,मोटक्का,धवडिय़ा, सनावद,बड़वाह एवं मान्धाता विधानसभा के समाज सेवियों द्वारा व्यवस्थाएं पानी, भोजन,सफाई,बिजली, यातायात की संभाल रखी है । इस के अलावा पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन,स्थानीय प्रशासन मुस्तेदी के साथ लगा हुआ है ।

Next Post

बिजली चोरी एवं सतर्कता जांच में 52 करोड़ की बिलिंग

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 12 जून (वार्ता) मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग अंतर्गत आने वाले 16 जिलों में बिजली चोरी की रोकथाम की दिशा में चालू वर्ष के अप्रैल-मई माह […]

You May Like