नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टरों और संगठित अपराधियों को निशाना बनाते हुए 48 घंटे की कार्रवाई में कई अपराध नेटवर्क से जुड़े सैकड़ों अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दो दिवसीय “ऑपरेशन गैंग बस्ट” दिल्ली के विभिन्न जिलों में चलाया गया, जिसका उद्देश्य सक्रिय अपराध नेटवर्क और कई अवैध गतिविधियों में शामिल गिरोहों को ध्वस्त करना तथा ऐसी गिरोहों की मौजूदगी के कारण जनता के लिए खतरनाक घटनाएं घटित होने से रोकना है। राष्ट्रीय राजधानी के कानून प्रवर्तन एजेंसी की विभिन्न इकाइयों की टीमें तलाशी और छापेमारी के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई कर रही थीं। इस अभियान के दौरान कई घोषित अपराधियों और वांछित अपराधियों को पकड़ा गया और उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई।
इस अभियान से केवल अपराधियों की गिरफ्तारी ही नहीं हुई, बल्कि उनके नेटवर्क और अपराधियों के बीच संबंधों के महत्वपूर्ण तथ्य भी सामने आए हैं।
इस अभियान में दिल्ली पुलिस की विशेष इकाइयां भी शामिल रहीं ताकि संगठित अपराध सिंडिकेट पर लगाम सुनिश्चित किया जा सके। इस अभियान ने यह स्पष्ट कर दिया कि दिल्ली पुलिस अपराधों के प्रति शून्य सहनशीलता रखती है, विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और अन्य गंभीर अपराधों, जिसमें मादक पदार्थों से जुड़े अपराध भी शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई पर जोर देती है।

