हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली और मेटाडोर लोडिंग में टक्कर, लंबा जाम लगा

ग्वालियर। ग्वालियर डबरा हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली और मेटाडोर लोडिंग गाड़ी में टक्कर हो गई। तेज स्पीड ट्रैक्टर ट्राली चालक ने मेटाडोर लोडिंग गाड़ी को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली का पिछला हिस्सा पलटा और मेटाडोर लोडिंग भी पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली में ओवरलोड रेत भरी थी जिसके कारण एक्सीडेंट हुआ। मौके से ट्रैक्टर ट्राली चालक गायब हो गया। हाईवे पर एक्सीडेंट के कारण लंबा जाम लग गया है।

घटना की जानकारी लगते ही डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल और एनएचएआई की टीम भी मौके पर पहुंची।

Next Post

जंगल में बिना इजाजत के बना डाली सड़क

Thu Oct 16 , 2025
टीकमगढ़। कारी जंगल क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची सड़क बनाने का मामला सामने आया है। बीट क्रमांक 2 में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर सड़क का निर्माण किया गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय निवासी सुरेश रैकवार ने बताया कि वन विभाग की जमीन […]

You May Like