मुंबई, 18 दिसंबर (वार्ता) घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट रही।बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41.32 अंक गिरकर 84,518.33 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 172.57 अंक (0.20 प्रतिशत) नीचे 84,387.08 अंक पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 53.85 अंक फिसलकर 25,764.70 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 47.80 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट में 25,770.75 अंक पर था।
ऑटो, रियलिटी, मीडिया, स्वास्थ्य, फार्मा और तेल एवं गैस समूहों में बिकवाली ज्यादा रही जबकि आईटी कंपनियों में निवेशक लिवाल हैं।सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टीसीएस और आईटीसी के शेयर ऊपर चल रहे हैं जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट बनी हुई है। अजीत , जांगिड़
