शेयर बाजारों में शुरुआती गिरावट

मुंबई, 18 दिसंबर (वार्ता) घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट रही।बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41.32 अंक गिरकर 84,518.33 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 172.57 अंक (0.20 प्रतिशत) नीचे 84,387.08 अंक पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 53.85 अंक फिसलकर 25,764.70 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 47.80 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट में 25,770.75 अंक पर था।

ऑटो, रियलिटी, मीडिया, स्वास्थ्य, फार्मा और तेल एवं गैस समूहों में बिकवाली ज्यादा रही जबकि आईटी कंपनियों में निवेशक लिवाल हैं।सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टीसीएस और आईटीसी के शेयर ऊपर चल रहे हैं जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट बनी हुई है। अजीत , जांगिड़

Next Post

कभी महात्मा गांधी की चिंता न करने वाले कर रहे है विधेयक के नाम पर आपत्ति-अनुराग

Thu Dec 18 , 2025
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुराग सिंह ठाकुर ने ‘वीबी जी रामजी’ विधेयक को गरीबों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि जो लोग मनरेगा का नाम बदलने पर आपत्ति कर रहे हैं उन्होंने कभी महात्मा गांधी की चिंता नहीं की […]

You May Like