जबलपुर: जबलपुर सीबीआई ने ट्रेन मेें दबिश दी है। एमईएस में निरीक्षण के बाद लखनऊ लौट रहे सेन्ट्रल कमांड लखनऊ के अफसर के पास पांच लाख नगद मिले है। सूत्रों की माने तो रकम भ्रष्टाचार से जुडी होने की आशंका के चलते मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामले में कई अधिकारियों के बयान दर्ज किए गए है।
सूत्रों के मुताबिक एमईएस अफसर सीनियर टेक्निकल एक्जामिन के लिए चार दिसम्बर को शहर आये हुए थे।
निर्माण कार्य और पूर्ण हो चुके कार्य का निरीक्षण किया था। वे दो दिन शहर मेें रहने के बाद चित्रकूट एक्सप्रेस से जबलपुर से लखनऊ जा रहे थे। इसी सीबीआई को सूचना मिली कि अधिकारी के पास भारी मात्रा मेें नगद है और ये रकम भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई है ।
सीबीआई अलर्ट मोड में आई। जिसके बाद ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में रेड कर अफसर को पकड़ा, सर्चिंग के दौरान उनके पास पांच लाख केश मिले है। रकम को लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद सीबीआई अफसर को जबलपुर कार्यालय ले गई और पूछताछ कर रही है मामले में एमईएस जबलपुर के कई अफसरों को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है । जांच के बाद मामले में आगेे की कार्रवाई होगी।
