सतना/मैहर : मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने सोमवार को मैहर जिले के विकासखण्ड अमरपाटन अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर मैदानी गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने अमरपाटन विकासखण्ड में बनाए गये उपार्जन केन्द्रों में धोबहट और ललितपुर नम्बर 2 का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर एसडीएम अमरपाटन डॉ. आरती सिंह, तहसीलदार आरडी साकेत सहित किसान और केन्द्र प्रबंधक उपस्थित रहे।
