चोरी के इरादे से घर में घुसा चोर, पुलिस पहुंची तो भागा
जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत महाराजपुर निवासी एक परिवार प्रयागराज कुंभ पहुंचा तो मोबाइल में सीसीटीव्ही अलर्ट हुआ। परिवार के सदस्य ने जैसे ही मोबाइल पर सीसीटीव्ही चैक किया तो घर में चोरी के इरादे से एक युवक घुसा हुआ दिखा जिसके बाद डॉयल 100 को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची तो चोर भाग निकला। परिवार ने जबलपुर आने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक अपूर्व उपध्याय निवासी पटेल नगर वृंधाव्न फार्म हाउस के पास महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीन फरवरी को वे पिता राधाकृष्ण उपाध्याय एवं माँ उमा उपाध्याय के साथ घर पर ताला लगाकर प्रयागराज कुंभ गया हुआ था। पांच फरवरी की रात्रि करीब 2:40 बजे घर पर कोई नहीं था तभी उसके फोन पर सीसीटीव्ही अलर्ट आया तो उसने मोबाइल पर सीसीटीव्ही चैक करके देखा तो घर के बाहर एक व्यक्ति खडा हुआ था और घर के दीवार कुद कर आया और चोरी करने की नियत से यहां वहां देखने लगा तभी उसने मोबाइल से पडोसी अनुज दुबे को फोन लगाया जिन्होने डायल 100 में फोन करके पुलिस को सूचना दी तब जैसे ही पुलिस आई तो वह व्यक्ति घर से भाग गया। कुछ चोरी नहीं हुआ लेकिन वह अज्ञात व्यक्ति घर मे चोरी करने की नियत से चोरी का प्रयास कर रहा था। कुंभ से वापिस लौटने के बाद सोमवार को मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई।