पिता-पुत्र पर एफआईआर दर्ज
जबलपुर। बरगी थाना अंतर्गत ग्राम सर्रई में पिता-पुत्र ने मिलकर दो युवकों पर हमला करने के बाद फोरव्हीलर में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रमोद कुमार साहू निवासी ग्राम सर्रई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि करीब 8 बजे फोरव्हीलर गाडी टीयूवी 300 में गांव के चंदू साहू, रविन्द्र झारिया के साथ गाडी के अंदर बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी गांव का राजेश साहू हाथ में डंडा लेकर आया और बिना वजह विवाद करने लगा। विरोध करने पर डंडे से हमला कर उसे एवं चंदू साहू पर हमला कर दिया। राजेश के पुत्र मोहित साहू ने भी मारपीट की। इसके बाद उसकी फोरव्हीलर में तोडफ़ोड़ कर कांच तोड़ दिए और भाग गए।