सिंगरौली जिले में कोहरे और शीतलहर का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

सिंगरौली:जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। खासकर चितरंगी तहसील क्षेत्र के सोंनतीर इलाके में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। यहां सुबह के समय कोहरा इतना घना है कि 10 मीटर की दूरी तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा। सड़कों पर चलना लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कोहरे के साथ-साथ शीतलहर ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ठंडी हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और देर रात ठंड अपने चरम पर पहुंच रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह ठहर सा गया है। मजदूर वर्ग, किसान और दिहाड़ी श्रमिकों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

खेतों की ओर जाने वाले किसान कोहरे के कारण देर से निकल रहे हैं, वहीं छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को लेकर परिजन चिंतित नजर आ रहे हैं।सोनतीर सहित आसपास के गांवों में लोग अलाव और आग का सहारा लेने को मजबूर हैं। ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ठिठुरन कम नहीं हो रही। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण परेशानी हो रही है। कई अभिभावकों ने बच्चों को सुबह स्कूल भेजने से परहेज करना शुरू कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टरों ने लोगों को अनावश्यक रूप से सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक कोहरे और शीतलहर से राहत मिलने की संभावना कम है। ऐसे में प्रशासन और आम नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि ठंड और कोहरे से होने वाले हादसों और स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके।

Next Post

एमएमए के एशियाड में शामिल होने से खेल को सरकारी पहचान और समर्थन मिलेगा:पूजा तोमर

Sat Dec 13 , 2025
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) में एक मुकाबला जीतने वाली प्रथम भारतीय मिश्रित मार्शल आर्टिस्ट (एमएमए) पूजा तोमर ने 2026 के ऐची-नागोया एशियन गेम्स में इस खेल को शामिल किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे इस खेल को सरकारी समर्थन और पहचान […]

You May Like