
छतरपुर। गुरुवार दोपहर जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से विधायक ललिता यादव ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर जन चौपाल का आयोजन किया। दोपहर करीब 1:30 बजे शुरू हुई इस चौपाल में स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में पहुँचे और अपनी समस्याएँ रखीं।
जनता ने मुख्य रूप से राजस्व, नगर पालिका और यातायात व्यवस्था से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं। कई लोगों ने सड़क, साफ-सफाई, अवैध कब्जे, स्ट्रीट लाइटों की समस्या और बस स्टैंड क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कतों को बताकर तुरंत समाधान की मांग की।
विधायक ललिता यादव ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए और किसी भी विभागीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जन चौपाल के दौरान कई शिकायतों का तुरंत समाधान भी कराया गया, जबकि शेष मुद्दों पर संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जनता ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उनकी समस्याएँ सीधे जनप्रतिनिधियों तक पहुँचती हैं।
यह जन चौपाल रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
