तहसीलदार के स्टे ऑर्डर के बाद भी जारी निर्माण, कैंडी फोरलेन ब्रिज के पास सरकारी ज़मीन पर दबंगों का कब्ज़ा

छतरपुर। तहसील क्षेत्र में कैंडी फोरलेन ब्रिज के नजदीक शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़े का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी और शिकायतकर्ता लखन पटेल ने बताया कि कैंडी एवं गौरगायं मौजा की सरकारी ज़मीन पर दबंग लोग जबरन कब्ज़ा जमाने में लगे हुए हैं।

स्टे आदेश के बाद भी नहीं रुका निर्माण

शिकायत पर तहसीलदार द्वारा संबंधित भूमि पर स्टे आदेश जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने निर्माण कार्य जारी रखा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दबंगों को स्थानीय स्तर पर संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वे प्रशासनिक आदेशों को खुली चुनौती दे रहे हैं।

पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप

स्थानीय लोगों ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की निष्क्रियता के कारण दबंगों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं और निर्माण लगातार जारी है।

SDM से की गई शिकायत

स्थिति गंभीर देखते हुए शिकायतकर्ता ने अब एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है और अवैध कब्ज़ा हटाने सहित सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाए, तो सरकारी भूमि पर पूरी तरह अवैध कब्ज़ा हो जाएगा।

ग्रामीणों की मांग

सरकारी जमीन पर हो रहे निर्माण को तुरंत रोका जाए

दबंगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए

पुलिस और राजस्व अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए

Next Post

मप्र की इंडस्ट्रियल ग्रोथ रेट देश में सर्वाधिक, रोजगार के अवसर और उद्योगों के विकास पर जोर : सीएम डॉ. यादव

Thu Dec 11 , 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 दिसंबर को भोपाल और 14 दिसंबर को इंदौर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश में सरकार बनने के बाद गरीब, किसान, युवा और नारी कल्याण के लिए कई […]

You May Like