अभियंता संघ की चेतावनी, मांगे नहीं मानी तो होगा आंदोलन

सारनी:विद्युत मंडल अभियंता संघ ने मांगो का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.अभियंता संघ की केंद्रीय और क्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक अभियंता संघ कार्यालय में संपन्न हुई,बैठक में फिजिकल के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी आगे की कार्ययोजना के लिए सभी क्षेत्रों के पदाधिकारी एवं अभियंता में शामिल हुए.संघ के महासचिव विकास कुमार शुक्ला ने वर्तमान परिस्थितियों,बढ़ते असंतोष और अभियंताओं पर बढ़ रहे दवाब को रेखांकित करते हुए प्रमुख मुद्दों को विस्तार जानकारी दी.इस मौके पर सभी सदस्यों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखे।

बैठक मे ट्रांसमिशन कंपनी में टीबीसीबी प्रणाली एवं वितरण कंपनियों में विद्युत संसोधन बिल 2025 के जरिए हो रहे निजीकरण का विरोध करने का निर्णय लिया गया।साथ ही 50% बिजली रिबेट,सोलर रूफटॉप स्कीम लागू करने,O-3 आदेश विलोपित करने,लाभांश से इनसेटिव प्रदान करने,टेक्निकल अलाउन्स,हायर पे रिवीजन विकल्प,स्टीपेंड अंतर तथा पूर्व/मध्य क्षेत्रों को जनवरी 2010 से छठवां वेतनमान देने की मांगें प्रमुख रहीं। पूर्व क्षेत्र के आई टी इंजीनियर की संवर्ग और पद संबंधी विसंगति दूर किया जाए विद्युत कालोनियों में 50 वर्ष से अधिक पुराने एवं जर्जर आवासों को तोड़कर आधुनिक आवास बनाए जाए।

बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा भ्रष्टाचार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। समाचार पत्रों के माध्यम से जो जानकारी मिल रही है, जो बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है जिससे विद्युत कंपनियों की प्रतिष्ठा में दाग लग रहे है। संघ ने माना है कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह कंपनियों को खोखला और समाप्त कर देगा। भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघ अपने स्तर पर सभी प्रकरण पर तथ्य एकत्रित कर अभियंता सदस्यों को अवगत कराएगा। अंत में महासचिव श्री शुक्ला ने आव्हान किया कि उपरोक्त समस्याओं से अपने क्षेत्र स्तर पर सभी अभियंताओं को अवगत करें एवं सभी को सम्मिलित कर समस्त मुद्दो का निराकरण करवाने हेतु प्रतिबद्ध कर तैयारी सुनिश्चित करें. जिससे वांछित परिणाम प्राप्त किए जा सके। बैठक में पदाधिकारी और सदस्य अभियंता शामिल हुए और आगामी रुपरेखा में सक्रिय योगदान हेतु संकल्प लिया.

Next Post

वंदेमातरम: जिन्ना की मानसिकता लेकर चल रहे हैं ये लोग- रामेश्वर

Thu Dec 11 , 2025
भोपाल: राष्ट्रगीत वंदेमातरम को लेकर चल रही बहस के बीच विधायक रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वंदेमातरम और भारत माता की जय के मुद्दे पर राजनीति करने वाले लोग दोहरी मानसिकता से ग्रसित हैं।उन्होंने कहा कि आरिफ मसूद जैसे लोगों को कान खोलकर सुन लेना […]

You May Like