रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में मनाया गया दीक्षांत समारोह

भोपाल। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय महापुरुषों के निर्माण की फैक्ट्री होते हैं. शिक्षकगण इन संस्थाओं के कुशल कारीगर होते हैं. उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर के उद्धरण की बात करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि व्यक्तित्व का समग्र विकास होना चाहिए. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के तृतीय दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की.

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि अपने ज्ञान का प्रयोग समाज के उत्थान में करें. केवल व्यक्तिगत सफलता ही नहीं, समाज और देश के विकास में भी भागीदारी आवश्यक है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े पद पर पहुँचने के बाद ही असली कार्य प्रारंभ होता है. अपने योगदान से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करें. उन्होंने पीए मोदी के नेतृत्व में हो रहे राष्ट्र के तीव्र विकास की बात करते हुए कहा कि देश अधोसंरचना, आर्थिक समृद्धि, और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है.

Next Post

ज्ञान का आत्म अवलोकन कर लाएं प्रशासनिक दक्षता

Tue Apr 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय समाज स्व-नियंत्रित और सुसंस्कृत समाज है. राज्य सेवा के लिए चयनित अधिकारी पवित्र सेवा भाव और परिष्कृत मन मस्तिष्क के साथ, उन्हें मिली शक्तियों का उपयोग करते […]

You May Like

मनोरंजन