
ग्वालियर। एसआईआर को लेकर कांग्रेस हाई कमान एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के निर्देश पर 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस रैली में मप्र कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव ने प्रदेश भर के सहकारिता प्रकोष्ठ, किसानों से जुडे साथियों, युवक कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस खासतौर पर नगर निगम , नगर पालिका, जनपद तथा विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से भाग लेने वाले सभी कांग्रेसजनों से अनुरोध किया है कि 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में आयोजित इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में साथियों को ले जाकर रैली को सफल बनायें।
