चिटलर खम्परिया के पुराने ऑफिस में पुलिस ने की सर्चिंग

जबलपुर। करोड़ों की धोखाधड़ी के प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे चिटलर ईनामी आरोपी अमित खम्परिया को दबोचने के बाद पुलिस उसे रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेजों, पीडि़तों को धमकाने में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस अमित के दुर्गा कॉलोनी स्थित पुराने ऑफिस पहुंची जहांं घंटों सर्चिंग की, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद टीम धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेजों, पीडि़तों को धमकाने में इस्तेमाल किए गए आर्म्स की बरामदगी के लिए सतना रवाना हुई। पुलिस को खबर मिली है कि चिटलर खम्परिया का पुराना बाउंसर सतना में है। जिसकी तलाश में ही टीम वहां रवाना हुई है।

खम्परिया को साथ ले गई टीम

धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी अमित को नागपुर से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे रिमांड में लिया है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली मिली है कि उसका पुराना बाउंसर मनोज पांडे था। जिसके पास आर्म्स, फर्जीवाड़ेे से जुड़े दस्तावेज हैं। जिसके चलते पुलिस अमित को रिमांड में लेकर फर्जीवाड़े से जुड़े दस्तावेजों एवं डराने धमकाने में इस्तेमाल किए गए लाइसेंसी आर्म्स की बरामदगी के लिए सतना रवाना हो गई है देर रात पुलिस वहां पहुंचेगी।

 

कुर्की के बाद नीलाम हुआ था आफिस

दुर्गा कॉलोनी में चिटलर अमित खम्परिया का ऑफिस था जहां से वह काला कारोबार करने के साथ लोगोंं के साथ धोखाधड़ी करता था। फरारी के दौरान ऑफिस कुर्क किया गया था। बाद में नीलाम कर दिया गया था। जिसके चलते यहां से पुलिस को यहां से कुछ हाथ नहीं लगा।

मददगार भी हो रहे सूचीबद्ध

अमित पर अवैध उत्खनन, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत अमित खम्परिया के खिलाफ कुल 17 अपराध दर्ज हैं। उसने यूपी, ग्वालियर, महाराष्ट्र में फरारी काटी है। पुलिस अब उसके करीबियों, मददगारों की भी सूची बनाने के साथ जानकारी जुटा रही है।

Next Post

विवाह पूर्व बीमारी की जानकारी छुपाना है क्रूरता

Mon Dec 8 , 2025
जबलपुर। हाईकोर्ट ने अपने अहम फैसले में कहा है कि विवाह पूर्व बीमारी छुपाना और बीमार करने की साजिश करने का आरोप लगाना क्रूरता की श्रेणी में आता है। दूसरा पक्ष अपने जीवन साथी की सेहत को लेकर टेंशन में रहते हुए ज़िंदगी भर परेशान रहेगा। उसे आर्थिक तथा इमोशनल […]

You May Like