नयी दिल्ली, 08 दिसंबर (वार्ता) स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने आधिकारिक तौर पर अपना नया सोशल मीडिया अभियान ‘क्रांति खेल से’ का शुभारंभ किया।
इस अभियान का मकसद बौद्धिक और विकासात्मक अक्षमता (आईडीडी) वाले व्यक्तियों के लिए समावेशी खेल और सामाजिक बदलाव को बढ़ावा देने वाले एक समर्पित संगठन के रूप में अपनी पहचान को मजबूत करना है।
इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा, “क्रांति खेल से एक समावेशी भारत बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक ऐसा भारत जहां बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों को उनकी ताकत के लिए सराहा जाता है। इस अभियान के माध्यम से, हम सार्वजनिक समझ का विस्तार करने और एक ऐसा समाज बनाने में सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने की उम्मीद करते हैं जहां बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों को चमकने का अवसर मिले।”
स्पेशल ओलंपिक्स भारत के मीडिया और संचार निदेशक अंतरिक्ष जायसवाल ने कहा, “यह अभियान लचीलेपन और प्रभाव की कहानियों को बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। हमारा लक्ष्य अपनी डिजिटल उपस्थिति को मज़बूत करना, युवा समर्थकों को जोड़ना और अधिक भागीदारों और समुदायों को खेलों के माध्यम से समावेशन को आगे बढ़ाने में हमारे साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करना है।”
