ग्वालियर: कांग्रेस जिला समन्वय समिति की बैठक आज रविवार को शिन्दे की छावनी स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने शहर कांग्रेस के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रम, धरने प्रदर्शन, आंदोलनो, संगठनात्मक गतिविधियां एवं एसआईआर फॉर्म भरने एवं जमा कराने के कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, साथ ही ग्वालियर की जनता के हितो के मुद्दे उठाने आदि को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक में मंथन किया गया। बैठक में मप्र शासन के पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने सभी से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।
