देर रात भिंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, 30 साल साथ रहे बॉडीगार्ड जयद्रथ सिंह को दी श्रद्धांजलि

ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात सपत्नीक भिंड पहुंचे। यहां उन्होंने किरार समाज के नेता डॉ. गुलाब सिंह के निवास पर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की। उसके बाद अपने 30 साल तक अंगरक्षक रहे स्व. जयद्रथ सिंह के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह देर रात भिंड आगमन के बाद सीधे डॉ. गुलाब सिंह किरार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी।

इसके बाद वे बायपास रोड स्थित अपने पूर्व बॉडीगार्ड जयद्रथ सिंह के निवास पहुंचे, जिनका कुछ दिन पहले हार्टअटैक से निधन हो गया था।जयद्रथ सिंह के घर पहुंचते ही शिवराज सिंह भावुक हो गए। उन्होंने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस दौरान शिवराज सिंह ने बताया कि जब मैं पहली बार सांसद बना था, तभी से जयद्रथ मेरी सुरक्षा टीम का हिस्सा बने। 30 वर्षों तक वह मेरे परिवार की तरह रहे। उनका जाना व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा कि मैं जीवनभर उनके परिवार के साथ खड़ा रहूंगा। जिस तरह उन्होंने समर्पण के साथ सेवा की, वह हमेशा याद रखी जाएगी।

Next Post

रीवा-सिरमौर मार्ग पर ज़ीरो फैटेलिटी प्रोग्राम के तहत 29 वाहनों पर कार्यवाही

Sat Dec 6 , 2025
रीवा: जिले में सडक़ दुर्घटनाओं को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से संचालित जीरो $फैटेलिटी प्रोग्राम के तहत रीवा-सिरमौर मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा एक विशेष संयुक्त प्रवर्तन अभियान चलाया गया.यह कार्रवाई जिले के उन 20 महत्वपूर्ण दुर्घटना-संभावित बिंदुओं पर की गई, जहाँ पूर्व में घातक सडक़ दुर्घटनाएँ दर्ज […]

You May Like