इंदौर: एमजी रोड पुलिस ने डॉलर मार्केट में दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 5 लाख के 16 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फरियादी द्वारा चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों तक पहुंच बनाई.घटना 3 दिसंबर की हैं, फरियादी ने दुकान से मोबाइल फोन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
शिकायत के बाद थाना प्रभारी विजय सिसोदिया के निर्देशन में टीम गठित की गई. टीम ने घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर दबिश दी गई और उनके कब्जे से 16 चोरी किए गए मोबाइल बरामद कर लिए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अन्य मामलों में भी पुछताछ कर रही है.
