डॉलर मार्केट से मोबाइल चोरी करने वाले पकड़ाए, 5 लाख के 16 फोन बरामद

इंदौर: एमजी रोड पुलिस ने डॉलर मार्केट में दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 5 लाख के 16 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फरियादी द्वारा चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों तक पहुंच बनाई.घटना 3 दिसंबर की हैं, फरियादी ने दुकान से मोबाइल फोन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

शिकायत के बाद थाना प्रभारी विजय सिसोदिया के निर्देशन में टीम गठित की गई. टीम ने घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर दबिश दी गई और उनके कब्जे से 16 चोरी किए गए मोबाइल बरामद कर लिए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अन्य मामलों में भी पुछताछ कर रही है.

Next Post

इंडिगो संकट पर सुप्रीम कोर्ट से तत्काल दखल की मांग, 1000 से अधिक उड़ानें रद्द, रेलवे-स्पाइसजेट ने दी राहत

Sat Dec 6 , 2025
नई दिल्ली, 06 दिसंबर, 2025: इंडिगो एयरलाइंस में आए गंभीर संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई करने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता के वकील ने सीजेआई सूर्यकांत के आवास पर पहुंचकर विशेष बेंच गठित करने का अनुरोध किया है। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बताया कि […]

You May Like