संभागीय आयुक्त कार्यालय पर आईएएस संतोष वर्मा की टिप्पणी के विरोध में आज होगा प्रदर्शन

ग्वालियर: आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान के विरोध में सकल ब्राहम्ण महासमिति, सकल हिन्दू समाज महिला संगठन और अन्य हिन्दू संगठन आज शुक्रवार की दोपहर में संभागीय कार्यालय के बाहद धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारी संतोष वर्मा के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। ब्राहम्ण बेटियों के खिलाफ संतोष वर्मा द्वारा की गयी टिप्पणी को लेकर ब्राहम्ण समाज बेहद नाराज है। यह विरोध प्रदर्शन इसी नाराजगी का परिणाम है।

इस आंदोलन की शुरुआत 29 नवंबर को हस्ताक्षर अभियान से हुई थी। यह चरणबद्ध आंदोलन 5 दिसंबर को संभागीय कमिश्नर कार्यालय के बाहर एक बड़े प्रदर्शन के रूप में समाप्त होगा। महासमिति ने घोषणा की है कि बेटियां मां जगदंबा का रूप होती हैं और उनके सम्मान के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी जाएगी। संगठन संतोष वर्मा पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने और उन्हें प्रशासनिक सेवा से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है।

इसी क्रम में सकल हिंदू समाज महिला संगठन की महिलाओं ने भी अपना विरोध दर्ज कराया। सकल ब्राह्मण महासमिति ने संतोष वर्मा के बयान के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने नौ देवियों को फूल माला पहनाकर पूजा अर्चना की। संगठन की महिलाओं ने ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संतोष वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Next Post

नेशनल हाईवे पर इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 30 मिनट से भी कम में चार्ज होगी

Fri Dec 5 , 2025
ग्वालियर: इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग समस्या के समाधान के लिये 10 किमी इलाके में नेशनल हाइवे फॉर ईवी (एनएचईवी) 3जी एनर्जी स्टेशन बनाने जा रही है। देश में पहली बार चार्जिंग स्टेशन पर ही ग्रिड फ्री यानी सोलर, विंड, थर्मल और हाइड्रोजन से पॉवर जनरेल करके गाडियां चार्ज हो सकेगी।इन […]

You May Like