इंदौर की घटना पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया, पुलिस कमिश्नर तलब

जबलपुर। इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक करीब एक किलोमीटर तक कई लोगों और वाहनों को कुचला, टक्कर मार दी। शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुए इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया।इस घटना में घायल हुए 12 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को तलब किया है। हाईकोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई में इंदौर पुलिस कमिश्नर वर्चुअली हाजिर हों और यह बताएं कि शहर में नो-एंट्री रहते हुए ट्रक कैसे घुस गया। हाईकोर्ट ने मामले पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 23 सितंबर को अगली सुनवाई होगी।

Next Post

महिलाओं से दिनदहाड़े मारपीट, पुलिस पर मामले को दबाने के आरोप

Tue Sep 16 , 2025
सिंगरौली। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन हकीकत इससे उलट दिखाई दे रही है। सिंगरौली जिले के नौगढ़ (कोतवाली बैढ़न) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं को दिनदहाड़े खदेड़-खदेड़कर पीटा जा रहा है। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस […]

You May Like