एक बार फिर झाड़ू का बटन दबाकर बच्चों की किस्मत सुरक्षित करेंगे दिल्लीवासी : भगवंत

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर झाड़ू का बटन दबाकर अपने बच्चों की किस्मत अरविंद केजरीवाल के सुरक्षित हाथों में देने का काम करेगी।

श्री मान ने यहां मॉडल टाउन, बादली और रोहिणी विधानसभा में आम आदमी पार्टी(आप) के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर झाड़ू का बटन दबाकर अपने बच्चों की किस्मत अरविंद केजरीवाल के सुरक्षित हाथों में देने का काम करेगी। पूरे देश में सिर्फ श्री केजरीवाल ही एक ऐसे नेता हैं, जो स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी की बात करते हैं। भाजपा वाले तो केवल जुमले सुनाते हैं। दिल्ली के लोग इन पर भरोसा न करें। पिछली बार देश के गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली की गलियों में घूम-धूमकर पर्चे बांटे थे। इसके बाद भी भाजपा जीत नहीं पाई।

उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा से तीन बार के विधायक हैं। अब चौथी बार उनकी सरकार भी बनेगी, रिकॉर्ड भी बनेगा और 60 से ऊपर सीटें भी आएंगी। दिल्ली के लोग नफरत फैलाने वालों को कभी पसंद नहीं करेंगे। आप सर्वे में नहीं, सीधे सरकार में आती है।

श्री मान ने कहा, “हमने पंजाब में भी गारंटी से ज्यादा काम करके दिखाया है। अपनी सरकार के बजट के अनुसार मैं महिलाओं को एक हजार रुपए भी लागू कर दूंगा, लेकिन क्या आपके खाते में 15 लाख रुपए आ गए? मैंने पंजाब में 16 टोल प्लाजा बंद कर दिए, जिसकी हमने गारंटी भी नहीं दी थी। वह टोल प्लाजा नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। पंजाब और आस-पास से लोग वहां जाते थे, उनका भी टोल लगता था। अब एक दिन में लोगों के 62 लाख रुपए से ज्यादा की बचत हो रही है।”

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में बिजली का बिल नहीं आता और पंजाब में भी 90 फीसद घरों में बिजली का बिल जीरो आता है। इसके लिए नीयत साफ होनी चाहिए। मोदी कहते थे कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ियां बांट रहा है और जब अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपए देने की बात की कही तो मोदी जी भी कहने लगे की मैं 2500 रुपए दूंगा। हमें तो ये रेवड़ियां कहते हैं और अब ये खुद पापड़ बांट रहे हैं।

Next Post

भाजपा झुग्गी की जमीनें उद्योगपतियों और बिल्डरों को दे देगी : केजरीवाल

Mon Jan 20 , 2025
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी वालों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सावधान करते हुए कहा कि अगर गलती से गलत बटन दब गया तो भाजपा झुग्गी की जमीनें उद्योगपतियों और बिल्ड को दे देगी। श्री केजरीवाल ने सोमवार […]

You May Like