इंदौर: राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी पर दिया गया शर्मनाक बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि बहन-भाई के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला घोर पाप है. कांग्रेस ने विजयवर्गीय से माफी मांगने की मांग की है. साथ ही मध्यप्रदेश महिला अत्याचारों के आंकड़े प्रस्तुत कर बताया कि देश में महिला अपमान, अत्याचार, सामूहिक दुष्कर्म, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में नंबर वन है.
कांग्रेस नेताओं ने आज प्रेसवार्ता लेकर बताया कि कैलाश विजयवर्गीय अक्सर महिलाओं का अपमान करते है. उन्होंने पहले भी महिलाओं कपड़े पहने पर शूपर्णखा, कम कपड़े पहने वाली महिलाएं पसंद नहीं आने और पाश्चात्य संस्कृति के कपड़े पहने वाली लड़कियों और महिलाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़कर अपमानित कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते रहे हैं. लेकिन जब बहन-बेटियों पर अत्याचार होते हैं, तब वे चुप्पी साध लेते हैं. मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आँकड़े भयावह हैं. नवरात्रि जैसे पवित्र समय में हम माँ दुर्गा से सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार महिलाओं की रक्षा करने में असफल साबित हो चुकी है
कांग्रेस पार्टी द्वारा कैलाश विजयवर्गीय तत्काल माँ दुर्गा के सामने झुककर सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की गई है. विजयवर्गीय द्वारा माफी नहीं माँगी जाती, तो मुख्यमंत्री उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करें. प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम, हिमानी सिंह, अमित चौरसिया , जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े और अर्चना जायसवाल मौजूद थे.
