देश में मार्च 2025 तक फोनधारकों की संख्या 120 करोड़

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) देश में मार्च 2025 तक कुल फोनधारकों की संख्या 120 करोड़ थी जिसमें से वायरलेस फोन धारकों की संख्या 116.37 करोड़ और वायरलाइन धारकों की संख्या 3.70 करोड़ थी।

भारतीय दूरंसचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा आज यहां जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार मार्च 2025 में वायरलेस ब्राडबैंड धारकों की संख्या 90.27 करोड़ और वायरलाइन ब्राडबैंड धारकों की संख्या 4.13 करोड़ थी। कुल ब्राडबैंड धारकों की संख्या 94.41 करोड़ थी।

मार्च 2025 में शुद्ध ग्राहकों की संख्या में 33.5 लाख बढ़ी जिसमें वायरलेस ग्राहकों की संख्या 32.1 लाख और वायरलाइन ग्राहकों की संख्या 1.3 लाख बढ़ी है। अब शहरी क्षेत्रों में टेलीफोन धारकों की संख्या में कमी आने लगी है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसमें वृद्धि हो रही है।

Next Post

ग्रीनलाइन ने श्रीराम फाइनेंस की साझेदारी में ग्रीन लॉजिस्टिक्स को दी रफ्तार

Wed May 7 , 2025
नई दिल्ली, 07 मई (वार्ता) भारत के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को हरित और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए एस्सार की सहायक कंपनी ग्रीनलाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से एलएनजी-पावर्ड ट्रकों के एक नए बेड़े को हरी झंडी दिखाई। कंपनी ने बुधवार […]

You May Like