रायशुमारी में सुरजीत सिंह चड्ढा के पक्ष में कांग्रेसी

सियासत

कांग्रेस संगठन में बदलाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार बैठकें करवा कर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच रायशुमारी करवा रहे हैं. इसी प्रोसेस के तहत हाल ही में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने इंदौर ग्रामीण और इंदौर शहर के प्रमुख कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा की. बैठक में शहर के अधिकांश कांग्रेसी नेताओं ने सुरजीत सिंह चड्ढा को पद पर बने रहने के लिए कहा. इनका कहना था कि सरदार चड्डा को अभी केवल डेढ़ साल हुआ है. इसलिए उन्हें बने रहने दिया जाए. दूसरी तरफ ग्रामीण में सदाशिव यादव की खिलाफ मत व्यक्त किए गए. जिस दिन यह रायशुमारी हुई उसी रात कांग्रेस ने प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र जितेंद्र सिंह को हटा कर हरीश चौधरी को प्रभारी नियुक्त किया. इसका भी लाभ शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा को मिलेगा. इधर, कांग्रेस कमेटी द्वारा अब इंदौर शहर में कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे. इसके लिए इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी द्वारा नेताओं की बैठक बुलाई गई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पिछले दिनों कांग्रेस नेताओं की बैठक में इस बात के संकेत दिए गए थे कि अब सभी ब्लॉक अध्यक्षों को उनके पद से हटा दिया जाएगा. उनके स्थान पर नए ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे और ब्लॉक स्तर पर नई कमेटी बनाई जाएगी. यह ऐलान करने के साथ ही पटवारी द्वारा कांग्रेस की ओर से सभी शहर और जिले के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए गए थे. उस समय तो पटवारी की बातों से ऐसा लगा था कि कांग्रेस द्वारा बस बहुत तेजी के साथ अपने संगठन को खड़ा करने के लिए ब्लॉक इकाई का पुनर्गठन कर उसे एक मजबूत इकाई के रूप में तैयार करने का काम किया जाएगा. यह बात केवल बात बनकर रह गई. इस बारे में आगे कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. अब कांग्रेस द्वारा शहरी क्षेत्र में वार्ड अध्यक्ष नियुक्त करने और वार्ड इकाई बनाने की कसरत शुरू की जा रही है. इसके लिए इंदौर शहर के कांग्रेस के प्रभारी रवि जोशी द्वारा गांधी भवन में कांग्रेस नेताओं की फिर बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के साथ ही शहरी क्षेत्र की सभी विधानसभा की सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नेताओं और ब्लॉक अध्यक्षों को बुलाया गया है. इस बैठक में विचार-विमर्श करने के साथ ही कांग्रेस द्वारा वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा. इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे नेताओं और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव को बुलाया गया है. इस बैठक के माध्यम से इंदौर के सभी 650 ग्रामों में कांग्रेस का ग्राम पंचायत का अध्यक्ष नियुक्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. ध्यान रहे कि पिछले दिनों यादव द्वारा ऐसा अभियान शुरू करने के लिए ब्लूप्रिंट बनाकर घोषणा कर दी गई थी. अब इस घोषणा को क्रियान्वित करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी.

Next Post

प्राइम वीडियो की सीरीज जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर रिलीज़

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज़ जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बैनर तले बनी सीरीज़ जिद्दी गर्ल्स के निर्माता प्रीतिश नंदी हैं, जबकि इसे रंगिता प्रीतिश […]

You May Like

मनोरंजन