रायसेन, 29 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पेशे से अधिवक्ता बताया गया है।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) प्रतिभा शर्मा ने बताया कि आरोपी ने एक महिला को किसी बहाने से बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के समय महिला अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया। आरोपी को मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां से उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा।