
हरारे 14 फरवरी (वार्ता) ब्रायन बेनेट (169) की शतकीय और कप्तान क्रेग एर्विन (66) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर जिम्बाब्वे ने शुक्रवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में आयरलैंड को जीत के लिए 300 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां हरारे स्पोट्स क्लब मैदान में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट और बेन करन की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। 19वें ओवर में एंडी मैकब्राइन ने बेन करन (28) काे आउट कर आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई। कप्तान क्रेग एर्विन ने 61 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए (66) रनों की पारी खेली। उन्हें ग्राहम ह्यूम ने आउट किया। सिकंदर रजा (आठ) रन बनाकर आउट हुये। वेस्ली मधेवेरे (आठ) रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुये। ब्रायन बेनेट ने 163 गेंदों में 20 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (169) रन बनाये। उन्हें मार्क अडायर ने आउट किया। जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 299 का स्कोर खड़ा किया। तदिवानाशे मरुमनी (दो) और जॉनाथन कैंपबेल (छह) रन बनाकर नाबाद रहे।
आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने दो विकेट लिये। जोश लिटिल, ग्राहम ह्यूम, और एंडी मैकब्राइन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।