अहमदाबाद, 04 दिसंबर (वार्ता) प्रियांश आर्य (62), आयुष बदोनी (53/चार विकेट), तेजस्वी दहिया (नाबाद 53) और कप्तान नीतीश राणा (46) के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में गुरुवार को कर्नाटक को 45 रनों से हरा दिया।
233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक 19.3 ओवर में 187 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। कर्नाटक के लिए आर स्मरण ने 38 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में छह छक्के और तीन चौके लगाये । देवदत्त पड़िक्कल ने 38 गेंदों में दो छक्के और आठ चौके लगाते हुए 62 रन बनाये। विद्याधर पाटिल (11) और प्रवीण दुबे (10) रन बनाकर आउट हुये। शेष बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। दिल्ली के लिए आयुष बदोनी ने 12 रन देकर चार विकेट लिये। इशांत शर्मा, प्रिंस यादव और दिग्वेश राठी को दो-दो विकेट मिले।
इससे पहले आज यहां दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। प्रियांश आर्य ने 33 गेंदों में छह छक्के और दो चौके लगाते हुए 62 रनों की पारी खेली। यश ढुल सात रन बनाकर आउट हुये। आयुष बदोनी ने 35 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए 53 रन बनाये। तेजस्वी दहिया ने 19 गेंदों में पांच छक्के, तीन चौके लगाते हुए (नाबाद 53 रन) बनाये। कप्तान नीतीश राणा ने 28 गेंदों में चार छक्के और दो चौके लगाते हुए (नाबाद 46 रन ) बनाये। कर्नाटके के लिए शुभांग हेगड़े ने दो और विद्याधर पाटिल ने एक विकेट लिया।
शमी के चार विकेट, बंगाल ने सर्विसेज को हराया
अन्य मैच में बंगाल ने मोहम्मद शमी (चार विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन से सर्विसेज को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेज को मोहम्मद समी (चार विकेट), आकाश दीप (तीन विकेट) और ऋतिक चटर्जी (दो विकेट) के दम पर बंगाल ने 18.2 ओवरों में 165 रनों पर रोक दिया। सर्विसेज के लिए कप्तान मोहित अहलावत ने (38), विनीत धनखर और नुकुल शर्मा (32-32), रवि चौहान (26), पुलकित नारंग (14) और अरुण कुमार ने 10 रनों का योगदान दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल के लिए अभिमन्यु ईश्वरन गेंदों में 58, अभिषेक पोरेल 29 गेंदों में 56 और युवराज केसवानी 19 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी के दम पर 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की। सर्विसेज के लिए मोहित राठी ने दो और विशाल गौर ने दो विकेट लिये।
गोवा ने बिहार को पांच विकेट से हराया
बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी 25 गेंदों में (45), कप्तान सकीबुल गनी 41 गेंदों में (60), आकाश राज 31 गेंदों में 40 रन और आयुष लोहारुका (17) के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया। गोवा के लिए दीपराज गांवकर ने चार विकेट लिये। अर्जुन तेंदुलकर को दो और वासुकी कौशिक को एक विकेट मिला।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में 10 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये। कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने कश्यप बखाले के साथ तीसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत की नींव रखी। 16वें ओवर में सूरज कश्यप ने कश्यप बखाले 49 गेंदों में 64 रन को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने 46 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। ललित यादव 12 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। गोवा ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
