रीवा: शहर के अंदर टीन शेड़ बनाकर गर्म पकड़ो से लेकर अन्य सामग्री की बिक्री की जा रही है. दर्जन भर से अधिक टीन शेड़ के अंदर भव्य दुकान चल रही है, दुकान तो खोल ली गई लेकिन पार्किंग की कोई व्यवस्था नही की गई, लिहाजा सडक़ो पर गाडिय़ां खड़ी हो रही है. इतना ही नही दुकानो से नगर निगम को भी कोई राजस्व नही मिल रहा है और बगैर श्रम विभाग की अनुमति के दुकाने संचालित है.
नियम के मुताबिक जिस भूमि पर टीन शेड़ पर दुकाने चल रही है उनसे व्यवसायिक कर नगर निगम को लेना चाहिये और नगर निगम नही ले रहा है. गौरतलब है कि शहर के अंदर दर्जन भर से अधिक टीन शेड़ बनाकर दुकाने चल रही है. बाजारो में स्थित खाली पड़े जमीनों दुकाने चल रही है. बाहर से आए लोगो ने किराये पर जमीन ली और उस पर टेंट-टीन शेड लगाकर मार्केट बना दिया और प्रतिदिन कारोबार कर रहे है.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि सडक़ तक बाजार लगा दिये है लेकिन पार्किंग की कोई व्यवस्था नही है. जिसकी वजह से लोग सडक़ पर गाड़ी खड़ा करते है, लिहाजा जाम लगता है. नगर निगम से भी किसी तरह की अनुमति नही ली जाती है और श्रम विभाग से अनुमति लेकर दुकान खोलना चाहिये. लेकिन श्रम विभाग से कोई अनुज्ञा प्राप्त नही की गई है. सुरक्षा मापदण्डो का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. कोई इंतजार सुरक्षा के नही किये जाते है.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि भू-स्वामी जमीन तो किराये पर दे दिये लेकिन उसका व्यवसायिक टैक्स नही देते और नगर निगम भी कोई टैक्स नही लेता. जबकि व्यवसायिक टैक्स भूमि का लेना चाहिये. जब खाली पड़े प्लाट का टैक्स लिया जाता है तो फिर जहा पर कारोबार हो रहा है उसका भी टैक्स लेना चाहिये. नगर निगम के राजस्व उपायुक्त एमएस सिद्दीकी का कहना है कि व्यवसायिक प्लाट का टैक्स वसूल किया जायेगा.
खाली प्लांटो में सजा लिया बाजार
शहर के मुख्य बाजार में कई जगह खाली प्लांटो पर अच्छा खासा बाजार सजा लिया गया है. खन्ना चौराहा के पास सरकारी आवासो को गिराया गया. जिसके बाद पूरा प्लाट खाली है और यहा पर टीन शेड़ लगाकर बाजार बना दिया गया. नगर निगम के सामने भी बाजार चल रहा है. व्यंकट चौराहे में भी खाली प्लाट में गर्म पकड़ो का बाजार लगा हुआ है. इसी तरह घोड़ा चौराहे के पास भी खाली प्लाट में सेल नुमा बाजार सजाया गया है और पीली कोठी में भी खाली भूमि पर बाजार लगा है. गल्ला मंडी के सामने, पीके स्कूल के सामने और बजरंग नगर गेट के सामने खाली भूमि पर बाजार सजे है. यहा किसी के पास भी पार्किंग की व्यवस्था नही है, सडक़ पर वाहन खड़े होते है जो जाम का कारण बनते है.
