बिना दस्तावेज व ओवरलोड स्कूली वाहन जब्त

इंदौर. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा स्कूली वाहनों पर की जा रही सघन जांच अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई. शहर के विभिन्न इलाकों में संचालित नियम खिलाफ वाहनों को चिन्हित कर दस वाहन जब्त किए और मोटरयान अधिनियम की धाराओं के तहत 70 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला.

आरटीओ की टीम ने विजयनगर, पिपलियाहाना, रिंग रोड सहित अन्य क्षेत्रों में स्कूल वाहन जैसे ओमनी वैन और ऑटो रिक्शा की जांच की. इस दौरान 10 स्कूली वाहन बिना वैध दस्तावेजों के बच्चों का परिवहन करते पाए गए. इनमें से कई वाहनों में तय सीमा से अधिक बच्चे भी बैठे हुए थे, जिससे उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा था. वाहनों में स्पीड गवर्नर की भी जांच की गई, साथ ही आरटीओ टीम ने बच्चों और उनके पालकों से ड्राइवर व परिचालकों के व्यवहार को लेकर फीडबैक भी लिया. संपूर्ण कार्रवाई के दौरान 70 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया और सभी दोषी वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा किया है. मामले में आरटीओ अधिकारियों का कहना है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Next Post

119 किलो गाँजा के साथ अंतरराज्य गैंग के सदस्य दबोचे गये

Wed Jul 2 , 2025
जबलपुर। मध्य प्रदेश एसटीएफ की‌ जबलपुर यूनिट द्वारा जिला उमरिया थाना मानपुर में 119 किलो गाँजा के साथ अंतर राज्य गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए गिरोह से एसटीएफ पूछताछ कर रही है कि उन्हें गांजे की खेप कब और कहां से मिली और अब तक […]

You May Like