सिंगरौली : चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बसनिया निवासी एक 26 वर्षीय युवक पक्षघात की बीमारी से पिछले तीन महीनो से परेशान था कि आज दिन बुधवार की सुबह घर के समीप पहाड़ी पेड़ की डाली पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बसनिया निवासी दादूलाल सिंह गोड़ पिता फत्ते सिंह गोड़ उम्र 26 वर्ष पिछले तीन महीने से पक्षघात की बीमारी से परेशान था।
जिसका इलाज वाराणसी से चल रहा था कि आज सुबह घर की महिलाएं जंगल में लकड़ी काटने और मृतक का पिता खेत जोतने एवं मॉ मवेशी चराने गई थी। घर में अकेला था। आज सुबह घर के पीछे पहाड़ी के जंगल में फांसी के फं दे पर झूल आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
