भारत से आयात बढ़ाने पर काम कर रहा है रूस: पेस्कोव

नयी दिल्ली, 02 दिसंबर (वार्ता) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से पहले उनके प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को कहा कि भारत के साथ व्यापार असंतुलन के बारे में रूस अवगत है और उनका देश भारत से आयात बढ़ाने पर काम कर रहा है। श्री पेस्कोव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पूतनिक द्वारा यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि पुतिन सरकार डॉलर से इतर व्यापार के विकल्प के समर्थन में है। उन्होंने रूसी तेल की बिक्री पर अमेरिकी प्रतिबंध को अवैध बताया। उन्होंने कहा कि इस समय दोनों देशों के बीच कुल व्यापार 63 अरब डॉलर का है जिसे साल 2030 तक बढ़ाकर 100 अरब डॉलर का करने का लक्ष्य है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने स्वीकार किया कि दोनों देशों के बीच वास्तव में व्यापार असंतुलन है, और कहा “हम इससे अवगत हैं”। उन्होंने कहा कि रूस भारत से आयात बढ़ाने के उपायों पर विचार कर रहा है, सिर्फ वस्तु व्यापार नहीं सेवा व्यापार भी। श्री पुतिन की भारत यात्रा से एक दिन पहले बुधवार को आयातकों के एक फोरम का आयोजन किया जायेगा जिसमें इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी।

उन्होंने कहा, “हम भारत में अपने समकक्षों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि भारत से व्यापार बढ़ाया जा सके।” उन्होंने डॉलर से इतर स्थानीय मुद्रा में व्यापार के बारे में कहा कि रूस अपने सहयोगी देशों के साथ व्यापार को इस प्रकार व्यवस्थित करना चाहता है जिससे कोई तीसरा देश व्यापार को प्रभावित न कर सके। उन्होंने कहा, “डॉलर के इस्तेमाल के हमारे अधिकार से हमें वंचित किया गया। इसलिए हमने राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करना शुरू किया।” श्री पेस्कोव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में डॉलर की हिस्सेदारी घट रही है। भले ही इसकी रफ्तार कम है, लेकिन इसमें निरंतरता है और यह क्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “यदि भुगतान प्रणाली का इस्तेमाल राजनीतिक दबाव बनाने के लिए किया जाता है तो वैकल्पिक उपकरण बनाने की जरूरत होगी ही।” अमेरिका द्वारा रूसी तेल की बिक्री पर प्रतिबंध को अवैध बताते हुए उन्होंने कहा कि जब तक किसी भी प्रतिबंध को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्वीकृति नहीं मिल जाती ,वह अवैध है। भारतीय कंपनियों के रूसी तेल का आयात हाल के दिनों में कम होने के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियों ने खरीद घटायी है और कुछ ने बढ़ायी है।

Next Post

बंगलादेश ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया और सीरीज भी जीती

Tue Dec 2 , 2025
चटगांव(बंगलादेश) 02 दिसंबर (वार्ता) मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन (तीन-तीन विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद तंजिद हसन (नाबाद 55) और परवेज हुसैन इमॉन (नाबाद 33) की शानदार पारियों के दम पर बंगलादेश ने मंगलवार को आयरलैंड को तीसरे टी-20 मुकाबले में 38 गेंदें शेष रहते आठ विकेट से हरा […]

You May Like