
देवास। भौंरासा की ओर जा रहे नांदेल निवासी दिलीप पिता मन्नालाल यादव (40 वर्ष) की बुदासा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दिलीप अपने ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने बाइक से रवाना हुए थे, तभी बुदासा के समीप उनकी बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 112 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस कर्मियों ने उन्हें टोंकखुर्द के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय देवास रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रात करीब 8:30 बजे दिलीप को मृत घोषित कर दिया।
मृतक दिलीप निजी वेटनरी डॉक्टर थे तथा अपने परिवार में एक बेटे के पिता थे। अचानक हुए इस हादसे से परिवार और ससुराल पक्ष में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। स्थानीय क्षेत्र में घटना को लेकर शोक व्याप्त है।
