
मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम मालेगांव में गांजे की खेती हो रही थी, सूचना मिलने और पुलिस टीम द्वारा गांव पहुंचकर खेत से गांजे के 30 पेड़ जप्त कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज गिरफ्तार किया है। टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मालेगांव स्थित एक खेत में अवैध रूप से उगाए गए गांजे के पौधों को उखाड़कर सुखाया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया।पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची, जहां खेत में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम दुर्गेश पिता महादेव सराठकर, उम्र 32 वर्ष, निवासी मालेगांव बताया।उसके खेत की तलाशी लेने पर अरहर की फसल के किनारे सफेद रंग की प्लास्टिक की त्रिपाल पर सुखाए हुए गांजे के पौधे रखे मिले, जिनसे गांजे की तीव्र गंध आ रही थी। मौके पर छोटे-बड़े कुल 30 पौधे मिले, जिनका वजन 10 किलो 310 ग्राम तथा कीमत लगभग 15 हजार रुपए बताई जाती है। पुलिस द्वारा आरोपी दुर्गेश के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जप्त मादक पदार्थ सहित थाने लाकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।उक्त कार्रवाई में टीआई नरेन्द्र सिंह परिहार, उपनिरीक्षक दिनेश कुमरे, प्रधान आरक्षक गजराज, आरक्षक कमलेश, सत्येंद्र, विवेक पवार, सेवाराम, विवेक चौरे, प्रिंस, एवं नरेन्द्र कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।
