बीएलओ का वेतन हुआ दोगुना , अन्य कर्मचारियों का पारिश्रमिक बढ़ा

नयी दिल्ली, (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने शनिवार को बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का वेतन दोगुना करने और इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (ईआरओ) तथा असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (एईआरओ) को मानदेय देने का ऐलान किया।

बीएलओ का पारिश्रमिक 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है। मतदाता सूची संशोधन के लिए मिलने वाला बीएलओ प्रोत्साहन भी 1,000 रुपये से दोगुना करके 2,000 रुपये कर दिया गया है। ईआरओ को पहली बार 30,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा जबकि एईआरओ को भी पहली बार 25,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। बीएलओ पर्यवेक्षक के पारिश्रमिक में भी वृद्धि की गई है। बिहार में एसआईआर पायलट में शामिल बीएलओ के लिए पहले से स्वीकृत 6,000 रुपये का विशेष प्रोत्साहन जारी रहेगा।

आयोग ने एक प्रेस नोट में कहा कि यह वृद्धि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूचियों को तैयार करने में इन अधिकारियों की “महत्वपूर्ण भूमिका” को ध्यान में रखकर की गयी है।

आयोग के बयान में कहा गया है कि इस निर्णय का उद्देश्य चुनावी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें सटीक तथा पारदर्शी मतदाता सूचियों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है। बीएलओ, ईआरओ, एईआरओ और उनके पर्यवेक्षक ही वह मुख्य तंत्र हैं जो घर-घर जाकर सत्यापन करते हैं, मतदाता सूचियों को अद्यतन करते हैं और चुनावी-रोल संशोधन चक्र के दौरान नागरिकों की सहायता करते हैं।

 

 

Next Post

महापौर ताम्रकार ने सीसी एवं पेवर्स रोड निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन

Sun Nov 30 , 2025
सतना:नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में मंगलवार को ₹32.08 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सीसी रोड एवं पेवर्स रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के साथ ही इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों की औपचारिक शुरुआत हो गई।कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि […]

You May Like