
भोपाल। माता मंदिर चौराहे पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एकजुट होकर 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी सलमान को फांसी देने की मांग की. लोगों ने दरिंदे का पुतला फूंकते हुए उसका विरोध प्रदर्शन किया.
साजिद फ्रेंड्स क्लब और मुस्लिम समाज ने दरिंदे की करतूत पर उसे सीधे तौर पर फांसी दिए जाने की सरकार और प्रशासन से मांग की. मुजाहिद सिद्दीकी ने इस मौके पर कहा कि दुष्कर्म आरोपी सलमान पर शरीया कानून के अनुसार हम सभी सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. हमारे देश में यह नहीं है इस लिए उसे सीधे तौर पर फांसी हो यह हम सब इच्छा रखते हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी सलमान की दरिंदगी के चलते पूरे मुस्लिम समाज को अपमानित होना पड़ रहा है. सलमान के पक्ष में कोई भी खड़ा न हो इसकी मांग भी सिद्दीकी ने की है.
बता दें कि आरोपी सलमान ने गौहरगंज में मासूम लड़की के साथ दरिंदगी की थी. बच्ची का इलाज पिछले एक सप्ताह से जारी है. हर कोई बच्ची की सलामती और आरोपी के खिलाफ कानून से कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है.
