हत्या-लूट का फरार अपराधी गिरफ्तार, अब तक 655 से अधिक आरोपी पुलिस के शिकंजे में

छतरपुर। जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे जिला स्तरीय ‘न्याय पथ अभियान’ का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। इसी अभियान के तहत मातगुंवा थाना पुलिस ने 2017 के हत्या, हत्या के प्रयास और लूट के एक पुराने मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आदतन अपराधी आदेश खामरा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आदेश खामरा, निवासी खिरिया मोहल्ला (मंडीदीप, जिला रायसेन), मध्य प्रदेश के कई जिलों—भोपाल, रायसेन, गुना, छतरपुर, भिंड, अशोकनगर—साथ ही पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और बेमेतरा में भी हत्या, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे दर्जनभर गंभीर मामलों में वांछित रहा है।

क्या था 2017 का मामला?

साल 2017 में फरियादी वसीम अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ट्रक में क्लीनर की हत्या कर दी गई और ड्राइवर की जान लेने की कोशिश की गई थी। साथ ही लूटपाट भी हुई थी। इस मामले में पहले महाराष्ट्र निवासी आरोपी तुकाराम को पकड़ा गया था, जबकि आदेश खामरा फरार था।

 

एसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई

एसपी अगम जैन के मार्गदर्शन में कई सालों से लंबित मामलों में अपराधियों की धरपकड़ तेज की गई है।

मातगुंवा पुलिस टीम—एसडीओपी बिजावर अजय रिठौरिया के निर्देशन में उपनिरीक्षक अंकुर चौबे, प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिवारी, आरक्षक धर्मेंद्र पटेल और अन्य पुलिसकर्मियों ने अपराधी को पकड़ा और अदालत में पेश किया।

अभियान में अब तक बड़ी सफलता

अब तक 655 से अधिक पुराने मामलों के आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें—

25 साल पुराने अपहरण व दुष्कर्म केस के आरोपी

17 साल पुराने हत्या प्रयास के आरोपी

14 साल पुराने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के फरार आरोपी

10 साल पुराने लूट व एनडीपीएस केस

17 से 21 साल पुराने चोरी और धोखाधड़ी के मामले

शामिल हैं। पुलिस अब तक 7.5 लाख रुपये से अधिक इनामी अपराधियों को भी पकड़ चुकी है।

पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और लंबित मामलों के निपटारे के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

Next Post

खाद्य विभाग की टीम ने जप्त किया ढ़ाई क्विंटल पनीर

Sat Nov 29 , 2025
रीवा। दीपावली के बाद शादी ब्याह के समय दूध से बने उत्पादो की मांग तेजी से बढ़ गई है. जिसका फायदा उठाते हुए मिलावटखोर नकली और अमानक खाद्य पदार्थ परोस रहे है. कलेक्टर द्वारा गठित खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं नापतौल विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार की दोपहर नए बस […]

You May Like