होली पर्व के दौरान 18 ट्रिप में चलेगी दानापुर–वलसाड विशेष ट्रेन 

 

भोपाल 6 मार्च। होली पर्व के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है. गाड़ी संख्या 09025/09026 वलसाड – दानापुर – वलसाड होली विशेष ट्रेन को 18-18 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी जंक्शन सहित मार्ग के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

 

गाड़ी संख्या 09025

गाड़ी संख्या 09025 वलसाड – दानापुर होली विशेष ट्रेन दिनांक 3, 10, 17, 24, 31 मार्च, 7, 14, 21, 28 अप्रैल, 5, 12, 19, 26 मई, 2, 9, 16, 23, 30 जून 2025 को वलसाड स्टेशन से सुबह 08:40 बजे प्रस्थान कर, 20:00 बजे (उसी दिन) इटारसी जंक्शन एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 12:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

 

गाड़ी संख्या 09026

गाड़ी संख्या 09026 दानापुर – वलसाड होली विशेष ट्रेन दिनांक 4, 11, 18, 25 मार्च, 1, 8, 15, 22, 29 अप्रैल, 6, 13, 20, 27 मई, 3, 10, 17, 24 जून, 1 जुलाई 2025 को दोपहर 14:30 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 09:15 बजे इटारसी जंक्शन एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 21:30 बजे वलसाड स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वलसाड, भेस्तान, नंदुरबार, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, मदन महल, कटनी, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Next Post

बारात में जा रहे युवकों की कार पेड़ से टकराई

Thu Mar 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एक की मौत, दो की हालत गंभीर जबलपुर रेफर, मासूम व एक और घायल, टक्कर से पेड़ भी उखड़ा   नवभारत, न्यूज दमोह. जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बारात में जा रहे युवकों की […]

You May Like

मनोरंजन