एक की मौत, दो की हालत गंभीर जबलपुर रेफर, मासूम व एक और घायल, टक्कर से पेड़ भी उखड़ा
नवभारत, न्यूज
दमोह. जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बारात में जा रहे युवकों की कार पेड़ से टकरा गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और मासूम सहित 4 जन गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पथरिया थाने से एएसआई इंद्राज सिंह, प्रधान संदीप कुशवाहा, रामकुमार तिवारी, वीरेंद्र और चालक मोहन साहू ने पहुंचकर सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.जहां दो घायलों की हालत गंभीर होने पर ड्यूटी रत डॉक्टर रेक्शन एल्बर्ट द्वारा जबलपुर रेफर किया गया. कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद पेड़ उखड़ गया और कार हवा में लटक गई.घटना पथरिया थाना के बेलखेड़ी गांव के पास हुई है.जानकारी के अनुसार कुम्हारी से साहू समाज के युवक की बारात में शामिल होने कार सवार लोग जा रहे थे. हादसे में कार में सवार लखन पिता लालसिंह यादव 28 कुम्हारी की मौके पर मौत हो गई और 3 घायल हुए हैं. एक किशोर बाल-बाल बच गया. घायलों में देवराज वीरेंद्र राजपूत (25) और देवेंद्र पिता किशोरी साहू (25) की हालत गंभीर है.दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. तीसरे घायल शिवा चौहान (20) का इलाज दमोह जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी कुम्हारी के रहने वाले हैं.घायल किशोर छोटू यादव ने बताया कि वे सभी कुम्हारी से पथरिया के दलपतपुर में बुआ के बेटे की शादी में शामिल होने जा रहे थे. कार के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ.पुलिस ने मृतक लखन पिता लाल सिंह यादव के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा और मामले की जांच शुरू कर दी है.