पीर बाबा बायपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई जारी

कटनी: कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर पीर बाबा बायपास क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने बाधक अतिक्रमणों को हटाने की बड़ी कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने अवैध निर्माणों को हटाने के लिए सुबह से ही अभियान शुरू कराया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, एसडीएम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, यातायात पुलिस निरीक्षक राहुल पांडेय सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस अमले की अतिरिक्त तैनाती की गई।

अवैध रूप से बने अतिक्रमणों को जेसीबी मशीनों की मदद से जमींदोज किया जा रहा है। अभियान में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी संयुक्त रूप से सहयोग कर रहे हैं।प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुचारू यातायात और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।

Next Post

गौहरगंज की मासूम से हैवानियत: आरोपी सलमान रिमांड पर, मजिस्ट्रेट ने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर की पेशी

Sat Nov 29 , 2025
भोपाल: रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी सलमान की कोर्ट में पेशी अस्पताल में ही की गई। शॉर्ट एनकाउंटर में घायल होने के बाद आरोपी का उपचार हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। मजिस्ट्रेट स्वयं अस्पताल पहुंचे और आरोपी को आवश्यक […]

You May Like