
सिंगरौली। कलेक्ट्रोरेट सभागार में सोमवार को विधायक रामनिवास शाह की उपस्थिति और कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में एसपी समेत अधिकारियों व ट्रांसपोर्टरों की बैठक हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि सड़क सुरक्षा निधि के तहत एमएसएमई मद बनाकर राशि जमा की जाएगी, जिससे आकस्मिक घटनाओं में राहत राशि दी जा सके।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोल कंपनियां अपने परिवहन हेतु अलग सड़कें बनाएं और शासन की सड़कों का उपयोग करने पर क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत करें। दुर्घटना होने पर संबंधित कोल परिवहन जिम्मेदार होंगे। हादसों के प्रमुख कारण ओवरस्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग, निर्धारित मार्ग का पालन न करना और काफिले में परिवहन न करना बताए गए। चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर कराने तथा गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा।
आरटीओ व यातायात प्रभारी को निरीक्षण दल गठित कर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने व ब्लैक स्पॉट सुधारने के निर्देश मिले।
