भिंड: भिंड नगर पालिका में संबल योजना के करोड़ों रुपये के गबन के मामले में एक साल से फरार क्लर्क राजेंद्र सिंह चौहान को पुलिस ने विदिशा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब दबिश दी, उस वक्त आरोपी वहां क्रिकेट खेल रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसने अपनी कार से ही भिंड चलने की जिद की जिस पर पुलिस टीम उसे उसी की ब्रेजा कार में बैठाकर साथ लाई।
आरोपी ने पूछताछ में 3 करोड़ के गबन की बात कबूली है।नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ करीब एक साल पहले सिटी कोतवाली थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विदिशा में दबिश देकर उसे क्रिकेट के मैदान से पकड़ा।
गबन के पैसों से खरीदे प्लॉट, कार और एपल मोबाइल
पूछताछ में चौहान ने संबल योजना के तहत करीब 3 करोड़ रुपए के गबन की बात स्वीकार की। उसने बताया कि इसमें से लगभग 1.5 करोड़ रुपए उसने खुद उपयोग किए। इस राशि से उसने विदिशा में प्लॉट और मकान खरीदे। शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश किया। ग्रैंड विटारा कार खरीदी। महंगा एपल मोबाइल खरीदा। क्लर्क ने पूछताछ में माना कि उसने 5 दलालों के साथ मिलकर इस पूरे गबन को अंजाम दिया था। पुलिस अब इन दलालों की संलिप्तता की जांच कर रही है।
