अमेरिकी प्रशासन रहमानुल्लाह के परिवार को निष्कासित करने पर कर रहा है विचार : ट्रंप

वॉशिंगटन, 28 नवंबर (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन व्हाइट हाउस के पास शूटिंग के संदिग्ध रहमानुल्लाह लकनवाल के परिवार को देश से बाहर करने की संभावना तलाश रहा है। रहमानुल्लाह पर वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड के दो सुरक्षा प्रहरियों पर गोली चलाने के आरोप हैं।

श्री ट्रंप ने हमले के बाद अमेरिका में रह रहे प्रवासियों पर और भी सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की है। लकनवाल 2021 में अफगानिस्तान में अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी सीआईए की मदद करने के बाद ऑपरेशन अलाइज वेलकम के तहत अमेरिका आया था। उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अधिकारियों ने जब्त कर लिए थे। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई के निर्देशक काश पटेल के मुताबिक उसके परिवार से भी पूछताछ की गई है। एफबीआई वॉशिंगटन स्टेट में लकनवाल के घर समेत कई संपत्तियों की तलाशी ले रही है।

अमेरिकी रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच एजेंसियों ने शरण के मामलों और कुछ ग्रीन कार्ड होल्डर्स की समीक्षा करने की घोषणा की है। अफगानी लकनवाल ने व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक दूर 20 साल की सारा बेकस्ट्रॉम और 24 साल के एंड्रयू वोल्फ को बहुत नजदीक से गोली मारी। बेकस्ट्रॉम की बाद में मौत हो गई, जबकि 24 साल के एंड्रयू वोल्फ की हालत अभी भी गंभीर है। डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (डीसी) की अमेरिकी अटॉर्नी जीनिन पिरो ने कहा कि लकनवाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वाशिंगटन के बेलिंगहैम में रह रहे थे।

श्री ट्रंप ने कहा कि कई अफगान नागरिक बिना सही चेकिंग के संयुक्त राज्य अमेरिका में घुस आए। उनकी कोई चेकिंग नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि जो लोग शरण लेने आए थे उन्हें देश से बाहर निकाला जाएगा। लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि उनका मतलब किन देशों के नागरिकों से है।

Next Post

ताइवान पर जापान की प्रधानमंत्री की टिप्पणी गलत - माओ निंग

Fri Nov 28 , 2025
बीजिंग, 28 नवंबर (वार्ता) चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को कहा कि जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु ताकाइची की ताइवान संबंधी टिप्पणियां “ताइवान की स्वतंत्रता” चाहने वाली अलगाववादी ताकतों को बहुत गलत संकेत देती हैं। साथ ही उन्होंने ताइवान के नेता लाई चिंग-ते द्वारा जापान के समर्थन में […]

You May Like