पैरालंपियन अवनि लेखारा ने जापान में रिकॉर्ड प्रदर्शन करने वाले डेफ्लंपिक्स निशानेबाजों की सराहना की

जयपुर, 28 नवंबर (वार्ता) पैरालंपियन अवनि लेखारा और ओलंपियन मनु भाकर ने हाल ही में जापान के टोक्यो में संपन्न 25वें ग्रीष्मकालीन डेफ्लंपिक गेम्स में भारतीय दल के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (जयपुर) में पदक समारोह में शामिल हुई अवनि ने कहा, “भारत का इतना शानदार प्रदर्शन देखना अद्भुत है। विशेषकर निशानेबाजी में लगातार पदक आते देख मैं बहुत खुश और गर्व महसूस करती हूं। मैं चाहती हूं कि खिलाड़ी ऐसे ही आगे बढ़ते रहें और हम दर्शक भी उनका समर्थन करते रहें ताकि आने वाले वर्षों में वे और भी बेहतर करें।” कई भारतीय निशानेबाज़ों ने डेफ्लंपिक्स में एक से अधिक पदक जीते। माहित संधू ने चार पदक जीतकर भारत के अभियान का नेतृत्व किया जबकि प्रांजली और अभिनव देशवाल ने तीन-तीन पदक अपने नाम किए। इसी तरह धनुष श्रीकांत ने दो पदक जीते।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम खिलाड़ियों का संघर्ष उन्हें भी प्रेरित करता है। मनु ने कहा, “हम खुद प्रेरित होते हैं जब विशेष रूप से सक्षम खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतना अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उनका जुनून और जज्बा हम सबके लिए प्रेरणा है। मैं हर खिलाड़ी को बधाई देना चाहती हूं। हम सभी आपकी ओर देखते हैं और यदि हमें कभी आपकी मदद करने का मौका मिले तो हमें खुशी होगी।” खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण जीत चुकी अवनि ने कहा कि भारत सरकार की पहल से जमीनी स्तर पर खेलों का इकोसिस्टम बेहद मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा, ” भारत सरकार और खासकर साई बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जैसी प्रतियोगिताएं जमीनी स्तर के खिलाड़ियों को बड़ा मंच देती हैं और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ने के लिए लॉन्चिंग पैड का काम करते हैं। अगर ऐसी प्रतियोगिताएं बढ़ती रहे, तो भारत से आने वाले वर्षों में और भी अधिक एलीट खिलाड़ी निकलेंगे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को डेफ्लंपिक में शामिल एथलीटों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा था , ” टोक्यो में हुए 25वें समर डेफ्लंपिक्स 2025 में हमारे डेफ्लंपियंस के शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई। 20 पदकों के ऐतिहासिक सर्वश्रेष्ठ पदक तालिका, जिसमें 9 स्वर्ण शामिल हैं, एक बार फिर साबित करता है कि दृढ़ संकल्प और समर्पण से अद्भुत परिणाम मिलते हैं। सभी एथलीटों, कोचों और सपोर्ट स्टाफ को ढेरों शुभकामनाएं। पूरा देश आप पर गर्व करता है।” उल्लेखनीय है कि जापान के टोक्यो में संपन्न 25वें ग्रीष्मकालीन डेफ्लंपिक गेम्स में भारतीय दल ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जापान में भारत ने नौ स्वर्ण, सात रजत और चार कांस्य सहित कुल 20 पदक जीते। 62 देशों की प्रतियोगिता में भारत छठे स्थान पर रहा।

Next Post

इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम फॉर द ब्लाइंड की सदस्यों को 1-1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि

Fri Nov 28 , 2025
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (वार्ता) पहले टी 20 वर्ल्ड कप फॉर द ब्लाइंड में अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद, इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम फॉर द ब्लाइंड को आज चिंटेल्स सीएसआर विंग, नोरा सोलोमन फाउंडेशन ने गर्मजोशी से सम्मानित किया। अपराजित रहते हुए, इस इवेंट में टीम के शानदार धैर्य, टीमवर्क […]

You May Like