भीषण हादसा: मंडला में खड़े ट्रक से टकराई 108 एम्बुलेंस, चालक सहित तीन गंभीर घायल

मंडला। मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र में एक एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मोइया नाला के पास एक खड़े ट्रक से टकराने के बाद एम्बुलेंस में सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों की पहचान प्रियंका तेकाम (22), देवेंद्र सिंह (35) और संदीप डेहरिया (26) के रूप में की गई है।

जानकारी अनुसार यह घटना मंगलवार रात लगभग 10:30 बजे ग्राम मोइयानाला में हुई। 108 एम्बुलेंस एक मरीज को लेने के लिए बीजाडांडी सीएचसी से मोइयानाला जा रही थी। सड़क किनारे खड़े ट्रक से एम्बुलेंस पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस का सामने का पूरा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पायलट को मशक्कत के बाद निकाला गया:

स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की भीषणता को देखकर यह कहना मुश्किल था कि एम्बुलेंस सवार बच पाएंगे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए, हालांकि गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के बाद एम्बुलेंस का पायलट (चालक) बुरी तरह से वाहन में फंस गया था। स्थानीय लोगों और बचाव दल की काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका और घायलों को अस्पताल भेजा गया।

पुलिस कर रही है जांच:

इस हादसे की जानकारी बीजाडांडी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बीजाडांडी थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है कि ट्रक सड़क किनारे क्यों खड़ा था और एम्बुलेंस चालक की लापरवाही थी या नहीं।

Next Post

पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी जेल प्रहरी को किया गिरफ्तार

Wed Nov 26 , 2025
बैतूल। मध्यप्रदेश की बैतूल कोतवाली थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी जेल प्रहरी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि पीड़िता ने 14 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी जिला जेल में पदस्थ हवलदार दीनदयाल बाईया ने उसके घर में घुसकर […]

You May Like