ग्वालियर:संभाग स्तरीय हॉकी (महिला) प्रतियोगिता पीजी कॉलेज दतिया में हुई। प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ग्वालियर की महिला हॉकी टीम ने खिताब अपने नाम किया।सेमीफाइनल मुकाबले में ग्वालियर ने मुरैना की टीम को 2–0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच में ग्वालियर का सामना होस्ट टीम दतिया से हुआ, जहाँ ग्वालियर ने बेहतरीन संयोजन और दमदार आक्रमण के दम पर दतिया को 3–0 से हराकर ट्रॉफी जीत ली। विशेष बात यह रही कि पूरी प्रतियोगिता में ग्वालियर की टीम एकमात्र ऐसी टीम रही, जिसके विरुद्ध कोई भी विपक्षी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। शानदार डिफेंस और आक्रामक खेल के चलते ग्वालियर ने प्रतियोगिता में दबदबा बनाए रखा और विजयी बनी।
