सीहोर। शहर की जीवनदायिनी कहलाने वाली सीवन नदी से पानी चोरी कर खेतों में सिंचाई करने वाले दो किसानों की मोटर को जब्त करने की कार्रवाई की है. शक्तिशाली मोटरों की मदद से किसान सीवन का पानी उलीच रहे थे.
गौरतलब है कि इस बार अल्पवर्षा के कारण जलाशय खाली रह गए हैं. ऐसे में मौजूद पानी को पेयजल के लिए सुरक्षित रखा गया है. इसके बाद भी नदी व तालाब के किनारों पर खेती करने वाले किसान पानी चोरी करने से नहीं हिचक रहे. नपा द्वारा अब तक कई मोटर जब्त की जा चुकी हैं. इसके बावजूद पानी चोरी का सिलसिला जारी है. सोमवार को नपा के सहायक यंत्री विजय कोली और उपयंत्री वैभव लोवानिया के नेतृत्व में नपा के अमले ने सीवन नदी स्थित बैंगन घाट के समीप दो मोटर जब्त की हैं. इससे पूर्व भगवानपुरा तालाब से पानी चोरी करने वाले किसानों की भी मोटर पकड़ी जा चुकी हैं. मामले मुख्य नपाधिकारी सुधीर कुमार का कहना है कि पानी चोरी करने वालों की मोटरें पकड़ी जा रही हैं और इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी.
